वेबकास्ट सेवाएं


हाई एन्‍ड मीडिया प्रौद्योगिकी के आगमन के साथ वेबकास्‍ट को लाइव/ऑन-डिमांड करने की संकल्‍पना ने जितनी लोकप्रियता हासिल की है, पहले कभी नहीं की । वेबकास्ट द्वारा आप प्रत्यक्ष अथवा भौगोलिक सीमा के बिना कार्यक्रम को दुनिया के हर कोने मे विस्तार करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। एनआईसी द्वारा सुनिश्चित किया जाता है कि सारे कार्यक्रम उच्च गुणवत्ता एवं त्रुटि रहित हों। एनआईसी की वेबकास्ट सेवा ऑन साइट निर्माण, होस्टिंग तथा स्ट्रीमिंग का एकीकृत समाधान लाखों ऑनलाइन दर्शकों को प्रदान करती है।


  • * लाइव वेबकास्‍ट : यह इंटरनेट से जुड़े हुए पर्सनल कंप्‍यूटरों को ऑडियो तथा वीडियो के सजीव प्रसारण का माध्यम है। उपयोगकर्ता लिंक पर क्लिक करके सजीव प्रसारण से जुड़ सकते है क्योंकि यह कार्यक्रम वास्तविक समय मे होने पर इसमे तेजी से आगे, पीछे अथवा रोक कर देखने की सुविधा नही होती है। लाइव वेबकास्ट उच्च मांग की लाइव प्रस्तुतियों को विविध बृहत भौगोलिक दर्शकों तक पहुचाने के लिए सबसे उपयुक्त है। प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर अपने डेस्कटॉप से आभासी प्रस्तु्तियों में शामिल हो सकते हैं । वेबकास्ट सजीव कार्यक्रमों को देखने और महसूस करने का अनुकरण करवाते हैं तथा इन्हे बाद मे पुनः देखने हेतु रेकॉर्ड भी किया जा सकता है। यह विधि उपग्रह प्रसारण से भी कम खर्चीली है ।

  • * ऑन-डिमांड वेबकास्ट : उपयोगकर्ता द्वारा अनुरोध किए जाने पर पूर्वगामी क्लिपों को उपलब्ध अथवा स्ट्रीम्ड किया जाता है। उपयोगकर्ता द्वारा ऑन डिमांड क्लिप पर क्लिक करने पर वह शुरू से दिखाई देता है। उपयोगकर्ता क्लिप को आगे या पीछे बढ़ा कर अथवा रोक कर देख सकते है । इसलिए ऑन डिमांड स्ट्रीम्स को सजीव कार्यक्रम अथवा रिकॉर्ड किए गये क्लिपों से तैयार किया जा सकता है।

हमारी तकनीक


  • * एनकोडर: फ्लैश मीडिया लाइव एनकोडर (FMLE)
  • * सर्वर: एनआईसी मीडिया स्ट्रीमिंग सर्वर
  • * प्लेयर: एचएलएस (HLS)
  • * प्रोटोकॉल: एच टी टी पी / आर टी एम पी (HTTP / RTMP)

हमारी बेजोड़ वेबकास्ट सेवा के कुछ मुख्य अंशों में शामिल हैं :


  • * ऑनसाइट एन्कोडिंग इंजन जो कि वांछित दर पर मीडिया स्ट्रीम संचारित करते हैं
  • * वितरण सर्वर से हाई स्पीड आर एफ/लीज्ड लाइन/सैटेलाइट कनेक्शन
  • * उपयोगकर्ता पहुँच पैकेज-असीमित या ब्लॉक
  • * विभिन्न आयोजनों के लिए अभिलेखीय सेवाएं
  • * आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करने और वेबकास्ट के लिंक प्रदान करने हेतु ऐस्थेटिकली डिज़ाइन किए गए वेब पेज

सेवाओं को कैसे प्राप्त करें